
रिपोर्ट -दिनेश कुमार शर्मा
न्यूज़ :फागी
लोकेशन -मेहंदवास
विधानसभा क्षेत्र चाकसू के डॉक्टर मधुसूदन मालानी जो कि अभी राजकीय सेवा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ट्रॉमा सेंटर s.m.s. हॉस्पिटल जयपुर में कार्यरत है एवं राष्ट्र समर्थित युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत है ! हाल ही में चंदलाई रोड पर जो दुर्घटना हुई उस दुर्घटना में गजेंद्र सिंह जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी! उसकी पत्नी और उसका भांजा जिसका नाम विक्रम सिंह है वे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए थे! घायलों के इलाज में s.m.s. अस्पताल में इन्होंने अपने स्तर पर पूरी तरह से मदद की व डॉक्टर मधुसूदन शर्मा चाकसू द्वारा उन्होंने अपने निजी अस्पताल श्री राम हॉस्पिटल चाकसू में लाकर उनका मुफ्त में उपचार कर रहे हैं जो इस क्षेत्र के लिए एक मिसाल एवं गौरवान्वित कार्य कायम किया है डॉक्टर मधुसूदन एक नेक दिल इंसान हैं जो हमारे क्षेत्र के लिए एक बहुत ही अच्छी मिसाल कायम कर रहे हैं आवश्यकता पड़ने पर यह सभी की मदद करते रहते हैं सभी क्षेत्रवासियों ने डॉक्टर मधुसूदन का आभार व्यक्त किया डॉक्टर मधुसूदन का कहना है कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” नर सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और यह सेवा सभी को करनी चाहिए! क्षेत्रवासियों ने बताया कि निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर गांवों में लगाते रहते हैं डॉक्टर मालानी लोगों से स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में हमेशा चर्चा करते रहते हैं!