LIVE TVदेशराज्यशिक्षा

मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल स्त्री शक्ति टीम द्वारा नारनौल हुडा सैक्टर में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल स्त्री शक्ति टीम द्वारा नारनौल हुडा सैक्टर में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया और हुडा सैक्टर एवं हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में वाहनों को रिफलेक्टर लगाए गए और वाहन चालकों को सड़क पर ध्यानपूर्वक वाहन चलाने और सुरक्षित सफर करने के तौर तरीकों से अवगत करवाया गया। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम सदस्य डॉ कृष्णा आर्या ने बताया की जिला उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर एवं डॉ ज्योति आभीर द्वारा जिले की सभी ममाज टीम को रिफलेक्टर वितरित किए और सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए हैं जिसके तहत महिलाओं की ममाज टीम द्वारा डॉ कृष्णा आर्या की देखरेख में निरंतर रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया जा रहा है। ममाज टीम सदस्या डॉ कृष्णा आर्या ने बताया की सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों के फलस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी हुई है और लोग सड़कों पर चलने के कानून कायदे बेहतर तरीके से सीख रहे हैं। उन्होनें बताया की गलत ओवरटेक करना, जिगजैग ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, क्षमता से अधिक सवारी दुपहिया वाहनों पर बिठाना, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, बच्चों को वाहन चलाने देना आदि सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण हैं। ममाज टीम की कर्मठ सदस्या डॉ कृष्णा आर्या के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान के तहत महिलाओं द्वारा 200 रिफ़्लेक्टर विभिन्न वाहनों पर लगाए गए जिसमें महिला चालकों पर विशेष फोकस रखा गया। श्रीमती कृष्णा आर्या ने महिला चालकों के वाहनों पर रिफ़्लेक्टर लगाते हुए कहा की महिलाएं दोपहिया वाहन चलाते समय अपने कपड़ों का ध्यान नहीं रखती हैं और उनकी साड़ी का बेतरतीब लटकता पल्ला या दुपट्टा खुद के या दूसरे के दोपहिया वाहन के टायरों मेँ फंसकर दुर्घटना का कारण बन जाते हैं इसलिए महिलाओं को इस विषय मेँ अधिक सचेत व सावधान रहने की जरूरत है । उनके अनुसार महिलाओं को वाहन चलते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए और सड़क पर चलने के कानून कायदों का ध्यान रखना चाहिए और मोड़ काटते समय रिफ़्लेक्टर का प्रयोग करना चाहिए। आज की संगोष्ठी व रिफ़्लेक्टर कार्यक्रम मेँ सविता यादव, मंजु, सुषमा, यशोदा, कमलेश, ललिता, अनीता, संतोष, मुकेश, रेणु, सरिता आदि का विशेष सहयोग रहा।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button