
ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
लोकेशन जिला नीमच तहसील कुकड़ेश्वर
कुकड़ेश्वर सहस्त्रमुकेश्वरभोलेनाथ मंदिर का दानपात्र खोला गया जिसमें से राशि निकली 51830 रुपए दानपात्र खोलते वक्त कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के नायब तहसीलदार श्री मुकेश निगम गिरदावर आर आई महोदय मनासा एवं पटवारी अरुण मेघवाल एवं पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेंद्र पटेल थाना प्रभारी श्री संदीप तोमर की टीम नगर परिषद के सीएमओ के प्रतिनिधि गोपाल मोर पटवारी रामदयाल शर्मा कोटवार कारूलाल खींची बंसीलाल खींची मुकेश भरत सुरेश माली मंदिर पुजारी कैलाश गोस्वामी की मौजूदगी में दानपात्र खोला गया कलेक्टर महोदय श्री मयंक अग्रवाल जी के आदेशानुसार मंदिर की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है निकली राशि मंदिर के बचत खाते में राशि जमा की गई