
पत्रकार जयबीर सिंह कोटकासिम
यह मामला ग्राम पंचायत पकरिया सल्लिहा के ब्लॉक बिजुआ तहसील गोला जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का है । लेखपाल पर ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा पांच ₹500-500 एडवांस में जमा कराए थे और जो लोग ₹500 देने में सक्षम नहीं थे उनके कागजात भी नहीं जमा कराए । बहुत से ऐसे भी पीड़ित हैं जिनके खातों में अभी भी रुपए नहीं भेजे गए । मैं विजयपाल अपने ग्रामीणों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करता हूं कि जो लेखपाल और दलालों द्वारा बाढ़ पीड़ितों से रुपयों की वसूली की गई है , उन लोगों को न्याय मिलना चाहिए ।
अभी भी जो बाढ़ पीड़ित लाभ से वंचित है उनके खातों में रुपए भेज वाने की कृपा करें।
उक्त प्रकरण को जांच करवा कर लेखपाल पर विधिक कार्रवाई करने की कृपा करें। महान कृपा होगी।