LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बुझ गए दो चिराग: शादी में जाने के लिए बाथरूम में नहाने गए दो भाई, बाथरूम में दम घुटने से हुई मौत

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
हिसार का सिंगल परिवार शादी में जाने की तैयारियां कर रहा था। लेकिन सिंगल परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक बच्चा बाथरूम में नहाने गया तो दूसरा भी मां को कहकर साथ नहाने चला गया।
हरियाणा के हिसार के सिंगल परिवार के लोग रविवार सुबह ननिहाल में होने वाली शादी में जाने की तैयारी में जुटे थे। घर के बड़े कपड़े संभाल रहे थे तो बच्चे खुद को सजा संवार रहे थे। अचानक इस परिवार पर आफत का पहाड़ टूटा और बाथरूम में नहाने गए दो सगे भाइयों की गीजर की गैस के प्रभाव से दम घुटने से मौत हो गई। पल भर पहले जहां खुशियों का आलम था, वहां चीख पुकार मच गई !