
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल-06,02,2023
सरकारी स्कूल के बच्चों ने किया कमाल क्रिकेट की टीम अंडर-17 के लड़कियों की टीम ने किया महेंद्रगढ़ का नाम रोशन और उन्होंने थर्ड पोजिशन पाकर महेंद्रगढ़ डिस्ट्रिक्ट का और अपने गांव खुडाना का नाम रोशन किया गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुडाना के एक क्रिकेट टीम जोकि 8th 9th 10th की लड़कियों ने क्रिकेट में तीसरा स्थान पाकर स्कूल गांव वह अपने माता-पिता का नाम रोशन किया जब यह खबर महेंद्रगढ़ जिले के उपायुक्त महोदय डॉक्टर जयकृष्ण आभीर जी को पता लगी तो उपायुक्त महोदय ने पूरी क्रिकेट टीम को और उनके स्कूल टीचर्स को बधाई दी और सभी क्रिकेट टीम के लड़कियों को सम्मानित किया क्रिकेट टीम के रहे कोच अशोक माधव ने बताया कि उनको फ्री ऑफ कॉस्ट कोचिंग देते थे और उनके बहुत से खिलाड़ी नेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं तो उन्होंने इन बच्चों को तैयार किया और इन बच्चों को तीसरे स्थान पाकर डिस्ट्रिक्ट महेंद्रगढ़ में नाम क्या उपायुक्त महोदय ने सभी बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि अपना खान-पान सही रखें और आगे चलकर ऐसे ही नाम रोशन करें और उन सभी बच्चों का लक्ष्य पूछा और उनको शुभकामनाएं दी कि आप अपने लक्ष्य में कामयाब हो.नसिम, मुस्कान राखी, ईशा ,रचना साक्षी ,गुलशन, अंजलि ,समिता सलोनी वह मुस्कान हरियाणा की बेटियों ने किया कमाल और उन्होंने बताया कि हम भी किसी से कम नहीं धन्यवाद