
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 05 फरवरी
संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का 646 वां जन्मोत्सव रविवार को महन्त बालकदास जी के संरक्षण और गुरु रविदास महासभा के तत्वावधान में रविदास आश्रम में सभा के प्रधान बलबीर सिंह बबेरवाल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि नगरपरिषद की चेयरमैन कमलेश सैनी और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद महेंद्रगढ़ के जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार व अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह रहे। मंच का संचालन रतनलाल सुधाकर ने किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन कमलेश सैनी, जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार व अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
चेयरमैन कमलेश सैनी ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि संत किसी एक समाज के नहीं, सर्व समाज के हैं। संत रविदास जी महाराज ने छूआछूत, अंधविश्वास व समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर कड़ा संघर्ष करते हुए समाज को जागरूक किया। वहीं जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार ने कहा कि संत रविदास एक कवि संत, समाज सुधारक और आध्यात्मिक व्यक्ति थे। रविदास 21 वीं शताब्दी में गुरू रविदास जी धर्म के संस्थापक थे। गुरु रविदास पर समाज से सामाजिक भेदभाव, जातिप्रथा और लिंग भेद को हटाने का बहुत प्रभाव पड़ा। उनके अनुसार हर एक समाज में सामाजिक स्वतंत्रता का होना बहुत जरूरी है। अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह ने कहा कि गुरु रविदास वैश्विक, बंधुता, सहिष्णुता, पड़ोसियों के लिए प्यार और देशप्रेम का पाठ पढ़ाते थे। संत मीराबाई और संत रविदास दोनों ही भक्ति भाव से जुड़े हुए संत कवि थे। संत रविदास महासभा द्वारा सैंकड़ों प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित भी किया गया। जयपुर से आई मेडिकल टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि नगरपरिषद चेयरमैन कमलेश सैनी द्वारा सभा को 11000 रुपए दिए और बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में समूह गान प्रस्तुत किया गया और इस मौके पर सभी भण्डारा व प्रसाद ग्रहण किया गया ।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के युवाओं द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सर्व अनु0 जाति संघर्ष समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान, महासचिव बिरदी चंद गोठवाल, नगर पार्षद कांशीराम सैनी, पूर्व प्रधान आरसी ग्रोवर, रघुबीर सिंह, लोकराम, सूबेदार फूल सिंह, पूर्व लेखाधिकारी रामकुमार ढ़ैणवाल, महासचिव रमेश कुमार, पूर्व तहसीलदार लाला राम नाहर, उपाध्यक्ष बाबूलाल नारनोलिया, प्यारेलाल चवन, रोहतास बबेरवाल, सुरेश नारनोलिया, धर्मपाल राजपुरा, मनोहर लाल निम्बल, अशोक दास नारनोलिया आदि हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।