
महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल। बिजली निगम के पूर्व सीए राकेश यादव की पुण्य स्मृति में नीरपुर के ग्रामवासियों द्वारा संवेदना अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन एवं जजपा की राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी थी, जबकि नप के उपप्रधान संजय यादव ने विशिष्ट अतिथि थे। शिविर के संयोजक पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा थे। अध्यक्षता वार्ड नंबर 7 की नगर पार्षद आशा यादव पत्नी एडवोकेट कृष्ण यादव ने की। गौर हो कि सन 1992 से 2020 तक बिजली निगम में ईमानदारी व सेवाभाव से ड्यूटी करते हुए सीए राकेश यादव ने नारनौल, मानेसर व नांगल चौधरी आदि स्टेशनों पर अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान की। वह बड़े मिलनसार एवं कर्मठ व्यक्ति थे, जिनकी प्रशंसा आज भी उनके साथी रहे लोग करते हैं। करीब दो साल पहले उनका गांव से कुछ दूरी पर सड़क हादसे में आकस्मिक निधन हो गया था। अब उन्हीं की पुण्य स्मृति में यह कैंप आयोजित किया गया, जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया।
इस मौके पर चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है
।