
महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट
न्यूज सिहमा। टोल प्लाजा नारनौल चंडीगढ़ टोल प्लाजा जाट गुवाना दुबलाना पर 21 दिनों से दिन रात जारी धरने पर शुक्रवार सायं साढ़े 6 बजे जिला उपायुक्त डा जेके आभीर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों के बीच कहा कि वे मौके का मुआयना करने आए है ताकि नेशनल हाइवे अथॉरिटी के उच्च अधिकारियों और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को इस मार्ग पर वाहन चढ़ाने और उतारने के एग्जिट और इंट्री की स्थिति से सही रूप में अवगत कराया जा सके। मौके पर उपस्थित 15 20 गांवों के लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों ने विकास के नाम पर कोडियों के दाम अपनी बेशकीमती जमीनें नेशनल हाईवे निर्माण के लिए दी लेकिन आज उन्हें दिन रात धरना देकर इस मार्ग पर एक छोटे से वाहन कट के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। डीसी डा जेके आभीर को इस वाहन पर कट के लिए मौके का मुआयना करवा कर लोगों ने स्थिति से अवगत करवाया। धरना दे रहे लोगों ने बताया कि टोल प्लाजा पर कट की मांग को लेकर गत सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से इस संदर्भ में मिला था तथा मौके पर केंद्रीय मंत्री ने एडीओ ओमप्रकाश यादव मंत्री हरियाणा सरकार व सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह को फोन बात कर इसका समाधान करने को कहा था। धरने पर उपस्थिति लोगों ने सोमवार को डीसी के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम एक ज्ञापन देने का निर्णय किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन। धरना स्थल पर वाहन कट के लिए डीसी को मौका मुआयना करवाते लोग।
फोटो कैप्शन। धरने को संबोधित उपायुक्त डा जेके आभीर।