
ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
लोकेशन जिला नीमच तहसील मनासा
मनासा। प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा साढे 3 साल मे किए गए विकास कार्यो और जनता के लिए क्रियान्वित की गई जनकल्याणकारी योजनाओ को आम जनता के बीच ले जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशभर मे विकास यात्रा निकाली जा रही है। मनासा विधानसभा क्षेत्र मे विकास यात्रा 5 फरवरी से रामपुरा से प्रारंभ होगी। विकास यात्रा को सफल बनाने और अधिक से अधिक जनता की सहभागीता हो इसको लेकर विधायक अनिरूद्व माधव मारू और एसडीएम पवन बारिया ने विकासखंड स्तरीय अधिकारीयो कर्मचारीयो और नोडल अधिकारीयो के साथ ही पंचायत सचिवो की बैठक बुधवार को जनपद पंचायत सभा कक्ष मे लेकर दिशा निर्देश दिए। विकास यात्रा मे शासन की योजनाओ का लाभ लेने वाले हितग्राहीयो को घर घर जाकर पीले चावल देकर उन्हे आमंत्रित करे।
जनपद सभा कक्ष मे दोप. 12 बजे विकास यात्रा को लेकर विकासखंड स्तरीय सभी विभागो और पंचायत सचिवो की बैठक हुई। वही उसी दिन से गांव सरकार के मुखिया (सरपंच) मनरेगा योजना मे आ रही समस्यां और अन्य मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ हडताल करने का ऐलान कर चुके है। ऐसे मे गांवो मे सरकार की विकास यात्रा कैसे सफल हो पाएंगी। सरपंचो का कहना है कि सरकार हमारी मांगो का निराकरण करे।