
लोकेशन जिला नीमच तहसील मनासा
ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
मनासा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की आप ग्रामकमेटी के माध्यम से रोजगार में करीब 5000 से ज्यादा नवयुवकों युवतियों को नई नौकरीयो के जरिए ग्रामकमेटी के माध्यम से नगर वार्ड और गांव के जनहित कार्यों के जरिए विकास कार्य करना जितने भी संविदा डेलिवेजेस क्लेक्टार रेट में सभी कार्य करने वाले के समस्त कर्मचारियों स्थाई करना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा उषा कोतवाल जन स्वास्थ्य गुरु जैसे अन्य कई ऐसे लोग हैं जिनको अस्थाई से स्थाई भी आप ग्राम कमेटियो के माध्यम से होगी तो आप अपने लिए अपने परिवार के लिए नेताओं के द्वारा हम से छीने गए अधिकार जैसे स्वास्थ शिक्षा बिजली, पानी, रोजगार घर बैठे मृत्यु प्रमाणपत्र से लेकर पावती नामांतरण लाइसेंस तक सभी योजना नेताओं की एक से अधिक पेंशन योजना बंद कर हमे अपने परिवार अपने वार्ड अपने नगर,गांव के लिए कम से कम सभी मिलकर 10से 15हजार रूपये मासिक बचाने के लिए आप सभी बिखरे आम आदमी एक होकर आम आदमी पार्टी की ग्रामकमेटियो सामिल हो जाओ और आम आदमी होने की ताकत इन भ्रष्ट नेताओं दलालों दोगले नियत खोरो बिचोलियो कमीशन खोरों को बता दो की *आम आदमी सोता हुआ शेर है और जब जगजाएगा तो अच्छे अच्छों नेताओ की आगे से ऊ और पीछे पू तक की हवा बंद कर देगा तुम मुझे संगठन की शक्ति के साथ 100रू प्रति परिवार और दो मैं तुम्हें पूर्ण स्वराज दूसरी आज़ादी के साथ सर्व अधिकार दूंगा*। आम आदमी पार्टी मनासा 228। *आप का रमेश गुर्जर*