LIVE TVदेशधर्मराज्य

जिला कलेक्टर व एसपी ने खाटूश्यामजी वार्षिक लक्खी मेले की तै​यारियों के संबंध में ली बैठक

संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश डीजे पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबन्ध

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

 

खाटू श्याम जी

 

सीकर 31 जनवरी। जिले के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा श्याम के लक्खी मेेले को लेकर मंगलवार को *जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव व एसपी कुंवर राष्ट्रदीप* ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की ​कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी पूर्व की तरह मेले की समस्त व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें। बैठक में मौजूद विभागों के अधिकारियों को उनके जिम्मेे समस्त कार्य की प्रगति रिपोर्ट मेेले से पूर्व तैयार करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों के अधिकारियों से बिन्दुवार अब तक के कार्यो की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

 

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मण्डा से खाटू, रींगस से खाटू, दांता से खाटू, खाटू से पलसाना व अन्य जगहों पर सड़कों के पेचवर्क, पार्किंग की लेवलिंग करवाने, हाईमास्क लाईटें लगवाने आदि का कार्य मेले के तीन दिवस पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मेले के दौरान यात्रियों के लिए पेयजल, खराब पडे हैडपम्पों को दुरूस्त कर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने, होटलों व धर्मशालाओं में पेयजल के लिए बोरवेल का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने मंदिर कमेटी को निर्देशित किया कि वे श्रृद्धालुओं के लिए पेयजल के लिए पानी के पाउच की व्यवस्थाएं अपने स्तर पर भी करवाएं।

 

उन्होंने मंदिर में यात्रियों के आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी को बैरीकेडिंग की व्यवस्था करने तथा सड़क के दोनों और कंटीली झाड़ियों की कटाई करवाने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मेले के दौरान विद्युत की आपूर्ति सुचारू रखने, विद्युत के ढीले तारों को उंचा करवाने ताकि श्याम बाबा के निशान विद्युत तारों को नहीं छू पाये।

 

जिला कलेक्टर ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि श्याम बाबा के निशान लखदातार मैदान के पास ही एकत्रित करने की व्यवस्था की जाए व मेला क्षेत्र में 500 अस्थाई मोबाईल टाईलेट रखवाने, सीसीटीवी कैमरें यातायात पोइन्ट पर लगवाने, रूट चार्ट के साईन बोर्ड मेला क्षेत्र में लगवने, उद्घोषणा सिस्टम की व्यवस्था करने, मेले में नियुक्त ​मजिस्ट्रेटों को वॉकी—टॉकी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को खाटूश्यामजी में साफ—सफाई कार्य बुधवार से वृहद स्तर से शुरू करवाने, अपना मुख्यालय आज से ही खाटूश्यामजी में करने, पार्किंग की व्यवस्था, दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने, होटल, धर्मशालाओं में वेस्ट भोजन का डिस्पोजल करवाने के लिए टेंडर जारी करने, कचरा पात्र रखवाने, भण्डारें सड़क मार्ग की तरफ नहीं लगाने के निर्देश दिए।

 

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने रोड़वेज को श्रृदालुओं के आवागमन के लिए बसों का रूट चार्ट, समय सारणी तैयार कर इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने, ई—रिक्शा, निजी बसों के पार्किंग की जगह तय कर निर्धारण करने तथा खाटूश्यामजी में भिक्षावृति पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, मेले में नजरी नक्शे का डिसप्ले खाटू में प्रमुख स्थानों पर होर्डिग्ंस लगाकर किया जाए, मेला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम, आवारा पशुओं की धरपकड़ करने के साथ ही रसद विभाग को घरेलू सिंलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग नहीं करने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान डीजे पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा।

 

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में श्रृद्धालुओं के लिए मेडिकल टीमों का गठन करने के साथ ही ब्लॉक सीएमएचओं मंदिर कमेटी से समन्वय स्थापित कर नये सीएचसी भवन में कार्डियोलॉजी, एनिस्थिया चिकित्सक, ईसीजी, जांच मशीनों की व्यवस्थाएं करने, झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने के साथ ही रींगस, सीकर, फतेहपुर के अस्पतालों को मेला अवधि के दौरान 24 घंटे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए ताकि आपातकालीन स्थिति में गंभीर रोगियों को उपचार की सुविधा मिल सके।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस विभाग का प्रयास रहेगा कि मेले में जो भी श्रृद्धालु दर्शन करने आए उन्हें शांति व सुरक्षा से दर्शन हो। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए भी पुलिस की अलग से टीम लगाई जाएगी।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले में नियुक्त मजिस्ट्रेट को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वायरलेस संसाधन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने मंदिर कमेटी को निर्देश दिए कि मेले में नियत्रंण कक्ष में स्थाई सीसीटीवी कैमरें लगवाकर अभय कमाण्ड सेंटर से उसको कनेक्ट करवाया जाए ताकि मेले की सभी गतिविधियों पर कानून व्यवस्था की दृष्टी से नजर रखी जा सके।

 

मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा ने बताया कि भण्डारें लगाने की अनुमति मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से ही जारी होगी तथा मेले में ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों, कार्मिकों, मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े संबंधित व्यक्तियों के ड्यूटी मेला पास मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से ही जारी होंगे तथा मंदिर कमेटी अपने स्तर पर कोई भी पास जारी नहीं करेंगी। मेला क्षेत्र के दौरान होटलों व धर्मशालाओं मे होने वाले भजन, जागरण कार्यक्रमों में मेला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी दिशा—निर्देशों की अक्षरश: पालना करना सुनिश्चित की जायें।

 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना बृजेश अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, तहसीलदार दांतारामगढ़ विपुल चौधरी, रींगस सुमन चौधरी, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सीताराम कुमावत सहित जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

—————-

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button