LIVE TVदेशराज्यशिक्षा

32 वर्ष की सेवा पूर्ण कर प्राचार्य मानसिंह नूनीवाल शिक्षा विभाग से हुए सेवानिवृत्त

विभिन्न संगठनों व स्टाफ ने किया सम्मानित

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

नारनौल, 31 जनवरी 

सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में संघर्ष समिति व गुरु रविदास महासभा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोद के प्राचार्य मानसिंह नूनीवाल पद से 32 वर्ष की बेदाग सर्विस पूर्ण करने के बाद प्राचार्य मानसिंह नूनीवाल व उनकी अर्धांगिनी सुनिता देवी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर पगड़ी व फूलमाला पहनाकर तथा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया, वहीं संघर्ष समिति की ओर से उनके उज्जवल भविष्य, लम्बी उम्र, स्वस्थ व सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभ कामना की गई । इसके साथ साथ शिक्षा विभाग के संजय शर्मा, नरहरि शर्मा, दिनेश शर्मा, विरेंद्र, विनोद कुमार, वंदना, सीमा कुमारी, कविता यादव, मुकेश कुमारी, पूनम यादव, संतोष यादव, यशवंती, त्रिशला सुगंध आदि ने प्राचार्य मानसिंह नूनीवाल को फूलमाला व पगड़ी पहनाकर और जलपान की व्यवस्था कर सम्मानपूर्वक विदा किया और इनके मिलनसार मधुर संबंधों तथा सफलतापूर्वक की गई बेदाग सर्विस की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । मौके पर परिजनों द्वारा अपने निवास पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर मित्रों व मेहमानों के लिए साधारण जलपान की भी व्यवस्था की गई ।

इस अवसर पर संघर्ष समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान, महासचिव बिरदी चंद गोठवाल, कानूनी सलाहकार एडवोकेट भीम सिंह दहिया, गुरु रविदास महासभा के प्रधान बलबीर सिंह बबेरवाल, लेखाधिकारी रामकुमार ढ़ैणवाल, खण्ड प्रधान रोहतास बबेरवाल, ओमप्रकाश रांगेरा, प्रवक्ता संतोष, सुनिल यादव, एडवोकेट प्रवेश कुमार, दीपक, कृष्ण नूनीवाल, सुमेर सिंह गोठवाल, बीईओ शेर सिंह, खण्ड प्रधान रोशन लाल, प्रधान अनिल फाण्डन जसवंत भाटी, हजारीलाल खटावला रामसिंह जोईया, प्रवक्ता स्वतंत्र कुमार, बाबूलाल नारनोलिया, सुरेश नारनोलिया आदि अन्य अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button