
संवाददाता बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़
{अतुल यदुवंशी}
समस्तीपुर/बिहार:
जिला के उजियारपुर प्रखंड स्थित आरएसके उच्च विद्यालय बिरनामा तुला के छात्र/छात्राएँ को 2022 का प्रोत्साहन राशि मिलने से छात्राओं में हर्ष है।बता दें कि उजियारपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा कुछ दिन पहले प्रखंड के कुछ विद्यालयों का सूची छात्रो का डीबीटी समय पर नही करने की खबर प्रकाशित करवाई गई थी। जिस सूची में आर.एस.के. उच्च विद्यालय बिरनामा का भी नाम था।इस खबर के प्रकाशन से छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों मे मायूसी छा गई थी।लेकिन आर.एस.के. उच्च विद्यालय बिरनामा तुला मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के खाता पर राशि आना शुरू हुआ तो उनके चेहरे पर खुशियां दौड़ आई।इस संबंध में आर.एस.के. उच्च विद्यालय बिरनामा तुला के प्रधानाचार्य से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ससमय बच्चों का डीबीटी कर दिया गया था।सभी बच्चों के खातों पर प्रोत्साहन राशि आ भी रही है।उजियारपुर प्रखंड से विभिन्न अखबारों में आरएसके उच्च विद्यालय बिरनामा तुला के छात्रों का डीबीटी नही होने वाला खबर भ्रामक था।वहीं वर्ग दशम् के छात्र आदित्य कुमार,प्रियांशु कुमार,मधु कुमारी,संजीव कुमार आदि एवं वर्ग नवम् के छात्र नीतीश कुमार,ऋषिकेश कुमार, आशुतोष कुमार,अभय कुमार,विनीत कुमार,प्रिंस कुमार,पुजा कुमारी,मुस्कान कुमारी,काजल कुमारी,रिमझिम कुमारी,खुशी कुमारी,निधि कुमारी,संगम कुमारी आदि छात्र/छात्रों ने खाते पर राशि मिलने की बात कही है।
*रिपोर्ट : अतुल यदुवंशी*
(जिला ब्यूरो चीफ समस्तीपुर)