
महेंद्रगढ़ से ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
अटेली मण्डी 30/1/2023
खंड के गांव रात्ता कलॉ के नूतन ज्योति हाई स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को याद करते हुये 2 मिनट का मौन रखा , इस अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये स्कूल प्रंबधक श्री संजय कौशिक ने विद्यार्थियो को बताया कि किस तरह महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद कराने में कितना अहम योगदान दिया उनका सारा जीवन सर्घषपूर्ण रहा , महात्मा गांधी जी ने अकेले अंग्रेजो के खिलाफ सन् 1915,1920,1928,1942 के आन्दोलन किये और अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिये विवश किया , उन्होंने इस लड़ाई में अंग्रेजी हुक्कमत से कई बार प्रताडना भी सहन की परन्तु फिर भी उनके कदम कभी नही लड़खड़ाये , खादी के कपडे पहन कर देशवासियो को स्वदेशी अपनाने का नारा दिया , संजय कौशिक जी ने विद्यार्थियो को बताया कि जीवन में चाहे कितनी भी विपदा आये हमे सदा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तरह अटल रहते हुये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना और डटे रहना चाहिये अंत में जीत सत्य की ही होती है । , इस अवसर पर प्राचार्य अंजलि कौशिक , अध्यापकगण रीना , मधु , सुलेखा , रामसिंह , भूपेन्द्र , मनीष , राजेश आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे |