LIVE TVदेशधर्मराजनीतिराज्य

रेजांगला युद्ध स्मारक पर समिति के संस्थापक मुख्य संरक्षक कर्नल राव राम सिंह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री को उनकी 11वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया

रेवाड़ी से संवाददाता राजबाला की रिपोर्ट 

रेवाड़ी- रेजांगला युद्ध स्मारक पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर समिति के संस्थापक मुख्य संरक्षक कर्नल राव राम सिंह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री को उनकी 11वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया । आज ही के दिन दिवंगत हुए आजाद हिंद फौज में गांधी ब्रिगेड के नायक लक्ष्मण सिंह यादव को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 1970 में आज ही के दिन चंडीगढ विवाद पर नगर में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग के शिकार हुए धर्मपाल, हरिनारायण, राजाराम, सुभाष चंद, शीशपाल व कविराज को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए पुलिस फायरिंग का सारा रिकॉर्ड एकत्र कर मृतकों के परिजनों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया ।

रेजांगला शौर्य समिति की आम सभा में स्मारक के सौंदर्यीकरण व विस्तार बारे चल रही कार्यवाई पर समीक्षा करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने पर बल दिया । स्मारक के सामने अतिक्रमण को हटवा कर सार्वजनिक पार्किंग व्यवस्था व ऐतिहासिक छतरियों के सरंक्षण व उपयोग के लिए नगर परिषद अधिकारियों से कार्यवाई करने की गुहार लगाई।

स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मण सिंह यादव के सुपुत्र अजीत यादव व आजाद हिंद फौज के गुमनाम शहीदों का रिकॉर्ड उजागर कराने की मुहिम में जुटे स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य श्रीभगवान फोगाट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य यशवंत देव,कर्नल ओपी यादव लुहाना, राव गजराज सिंह मानेसर, राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, राव केहर सिंह एडवोकेट, राव बिजेंद्र सिंह, कप्तान चंदगीराम यादव, कप्तान भोलाराम यादव, कप्तान चंदन सिंह यादव, कप्तान बलबीर सिंह यादव, विजय नारायण यादव, रणधीर सिंह यादव, वीपी शर्मा, कप्तान हरिओम यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, सूबेदार मेजर सुखवीर सिंह यादव, सूबेदार मेजर सेवाराम यादव, सूबेदार विरेन्द्र सिंह, हवलदार गजराज सिंह यादव, जेलदार उत्तम सिंह, सूर्यकांत सैनी, रूप चंद नम्बरदार, सुनील यादव सरपंच, चौधरी शेर सिंह, प्रदीप कुमार, राजेंद्र यादव, जेपी मानेसर आदि उपस्थित रहे ।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button