
महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 28/01/23
आज प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर चंडीगढ़ नेशनल हाईवे d-152 नारनौल के पास दुबलाना व जाट गुवाना के पास कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे आसपास के गांव वालो से पूछा गया कि वह धरने पर बैठे हैं इस इससे प्रशासन ने अभी तक क्या कार्रवाई की है आपके लिए धरने पर बैठने के बाद में क्या कोई प्रशासन या अधिकारी आपके पास आया है अगर आया है तो उन्होंने क्या आश्वासन आपको दिया है और वह कब तक आपकी मांग पूरी करते हैं इस सवाल के जवाब में ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं करी है वह सिर्फ आश्वासन देकर गए हैं गांव वालों ने बताया कि अब हमारे साथ जींद और नरवाना साइड के किसान भाई भी हमारे साथ में खड़े हो गए हैं आकर के और ऐसे ही अगर चलता रहा है तो आस-पड़ोस के सभी गांवों और दूर-दराज के गांव वाले भी इस धरने में शामिल होंगे और हम सभी मिलकर भूख हड़ताल करेंगे अगर तब भी प्रशासन नहीं मांगता है तो हम खुद ही जेसीबी लाकर के हम खुद ही अपना रास्ता बनाएंगे और हम अपना हक लेकर रहेंगे क्योंकि गवर्नमेंट ने हमारी जमीन सस्ते दामों पर खरीद ली और हमें कट भी नहीं दिया इसी के चलते किसान भाई जींद से चलकर आए किसान भाई , सुनील नरवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता जनता सरकार मोर्चा, भारतीय किसान संघर्ष समिति जींद हरियाणा व, अक्षय नरवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ
धरने में शामिल थे उन्होंने बताया जब तक किसान हमारी मांगने मानते हम पीछे हटने वाले नहीं हैं चाहे जितना टाइम लग जाए हम धरना बंद करने वाले नहीं है