
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
*BastiTimes24news*
भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा आज 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ॐ हॉस्पिटल में गरीब व बेसहारा लोगों को लगभग 100 से अधिक कम्बल वितरित किये गए। समिति अपने स्थापना काल से ही समाज के प्रति ऐसे कार्य करती रही है ओर आगे भी करती रहेगी। इस कार्यक्रम के मौके पर डॉo गौरव अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष), डॉo पूनम अग्रवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष), सुनील दत्त गुप्ता (प्रदेश महासचिव), विकास गुप्ता (जिलाध्यक्ष ), कुल भूषण गुप्ता (संगठन मंत्री), अनिल कुमार झा (मीडिया प्रभारी), मोनू अग्रवाल (जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष), सुनील राठौर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सुनील दत्त गुप्ता ने अपील की कि ऐसे लोग जो खुद में सक्षम हैं वो भी ऐसे समाज के प्रति अपनी सेवा देने का योगदान करें व सदैव आगे रहें।