हिंदू धर्म में गाय को देवी माता का दर्जा, इनकी सेवा करते रहें: सिकंदर गहली
अपने सार्थियों सहित नंदीशाला पहुंचे जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने किया गोसेवा का आह्वान नंदीशाला के रजिस्टर्ड होने पर दिया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला से अधिकाधिक सहायता राशि दिलाने का आश्वासन

महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल। हिंदू धर्म में गाय को देवी माता का दर्जा प्राप्त है तथा प्राचीनकाल से ही भारत देश में गऊमाता का विशेष महत्व रहा है। इसलिए गायों की सेवा में लगे रहें। उक्त आह्वान जननायक जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने रघुनाथपुरा फायरिंग रेंज के समीप स्थित नंदीशाला में किया। इस मौके पर उन्होंने अपने साथियों के साथ गऊओं की सेवा के लिए पशु आहार नंदीशाला को भेंट किया तथा गायों को अपने हाथों से चारा भी खिलाया।
इस मौके पर सिकंदर गहली ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन के खास के पलों को संजोए रखने के लिए जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य विशेष अवसरों पर गऊओं की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने पंचायत से लेकर संसद तक के सभी जनप्रतिनिधियों से विशेष अवसरों पर गऊओं की सेवा का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्राचीन गंथों के अनुसार अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर गऊओं के लिए दान करने से विशेष फल मिलता है। गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं को वास होता है तथा जिस घर में गाय पाली जाती है, उस घर से कष्ट दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला से मिली है तथा वह आगे भी इस सिलसिले को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल नंदीशाला रजिस्टर्ड नहीं है तथा इसको रजिस्टर्ड करवाने के लिए नगर परिषद प्रयासरत है। जब यह नंदीशाला रजिस्टर्ड हो जाएगी, तब उनका प्रयास रहेगा कि वह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला से अधिकाधिक सहायता राशि दिलाकर इस नंदीशाला का विकास करवाने का प्रयास करेंगे। डा. अजय सिंह चौटाला ही नहीं, उनका पूरा परिवार उपपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला समेत सभी लोग गायों के प्रति समर्पित रहते हैं और धर्म-कर्म एवं सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहते हैं। उनके सभी समर्थक एवं कार्यकर्ता भी सेवाभाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उसी कड़ी में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जजपा के युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव ने जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह इस तरह के सामाजिक एवं धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं और इससे पहले भी इन्होंने चाहे वह रक्तदान हो, वृक्षारोपण हो या नेत्रहीन कन्या विद्यालय में दान-धर्म की बात हो, यह हमेशा तैयार रहते हैं। इनसे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती रहेगी।
नंदीशाला के संरक्षक अनिल शास्त्री ने नंदीशाला आए जजपा प्रवक्ता सिकंदर गहली समेत उनकी पूरी टीम का आभार जताया।
इस मौके पर नगर पार्षद प्रतिनिधि सुमेर सिंह कांडा, वरिष्ठ नेता धर्मबीर यादव, संजय यादव, दीपक यादव, नितिश कुमार, कृष्ण यादव, कुलदीप यादव, प्रवीण, संदीप गहली, देवेंद्र, मनीष शर्मा व महेंद्र आदि भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन : नंदीशाला में गऊओं को पशु आहार खिलाते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली एवं उनके साथी।
फोटो कैप्शन : नंदीशाला में गऊओं की पशुचारा खिलाते हुए।