
पत्रकार – जयबीर सिंह कोटकासिम राजस्थान अलवर
अलवर /कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया! वही सत्संग परिवार द्वारा भारत माता और वंदे मातरम के जयकारों का उद्घोष किया गया!इस दौरान संस्कार उर्फ गोली प्रजापत और पवन योगी द्वारा देशभक्ति के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई! गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा आदि शक्ति मां में और भारत माता में कोई फर्क नहीं है! जब हम अपने देश के लिए कार्य करते हैं तो आदिशक्ति मां प्रसन्न होती है और हमें अपना विशेष आशीर्वाद देती है! गुरुदेव ने आगे कहा भारत माता की सच्ची जय जब होती है जब हम कष्ट सहते हुए भी अपने देश के लिए कार्य करें समाज सेवा करें! उन्होंने कहा जब तक हम अपने देश के लिए कार्य नहीं करेंगे जब तक हमारा जीवन सफल नहीं हो सकता!इस दौरान पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, मामन यादव, मनोज जांगिड़, हीरालाल लखेरा, कमला देवी, विमला देवी, लक्ष्मी देवी, प्रेम देवी, संतोष देवी शहीद भक्तगण मौजूद रहे!