
पत्रकार जयबीर सिंह कि ख़ास रिपोर्ट कोटकासिम राजस्थान से
*अलवर /राजस्थान* में आज दिनांक 26जनवरी 2023 को सुबह 9बजे छोटी बच्चियों द्वारा राष्ट्रीय ज्ञान के साथ झंडारोहण किया गया।
74 वें गणतंत्र दिवस पर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय मांघा का माजरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्य श्रीमती माया देवी, संतोष देवी, बीना देवी द्वारा किया गया झंडारोहण छोटे बच्चों द्वारा किया गया राष्ट्रीय गान और गांव के लोग और महिलाएं भी रही मौजूद
आपको बता दें कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय मांघा का माजरा काफी सालों से बंद पड़ा हुआ है पत्रकार जयवीर सिंह ने वार्ता करते हुए पूछा कि फिर विद्यालय बंद होने का कारण क्या है महिलाओं ने जवाब दिया कि हमारे बच्चे को बहुत परेशानियां हो रही है बाहर पढ़ाते हैं लोग अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में
इस वजह से हमारे बच्चों को दिकत होती हैं बाहर पढ़ने जाने में, प्रधान को भी कई बार सूचना दी मगर कोई कारवाही नहीं हुई। इसी कारण से परेशानी हो रही हैं पत्रकार ने फिर एक सवाल किया कि आप और गाँव के लोग अब क्या चाहते हैं गाँव कि महिलाओं ने जवाब दिया कि हमारे गांव का स्कूल खोलना चाहिए अच्छे मास्टरों की भर्ती करनी चाहिए ताकि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक बने जिनके कारण उनका भविष्य सुधरे हम तो यही गुजारिश करते हैं राजस्थान सरकार से की जल्दी से जल्दी हमारे सरकारी स्कूलों को खोला जाए हमारे गांव के लड़के और लड़कियों को बाहर प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा नहीं मिलती है जो कि गवर्नमेंट स्कूलों में मिलती है हम सभी यह चाहते हैं। इस पर जल्दी ही कार्रवाई करें।
गवर्नमेंट स्कूलों की यह हालत देख रहे आप इस पर जल्दी कार्यवाही होनी चाहिए