LIVE TVअपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दबंगों द्वारा दस लाख रुपए की फिरौती मांगने को लेकर हुई 5 गांव की महा पंचायत

 

 

पत्रकार – जयबीर सिंह, कोटकासिम

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम बासनी में दूकानदार पर फायरिंग को लेकर आसपास के 5गांव के लोगो की महा पंचायत हुई पंचायत में लोगो ने एक जुट होकर कहा है नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है । यहा की आबादी और व्यापारी मार्केट को देखते हुए भी रात्रि में पुलिस गस्त की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए अपराधी बेखौफ घूमते हैं।अपराधियों के दिलो में डर नाम की कोई चीज नहीं है।इसलिए की अगर समय रहते प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करते है। तो हम सब ग्रामवासी मिलकर रोड जाम करेंगे । धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।मामले को लेकर दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। लोगों के दिलों में डर बना हुआ है जिसको लेकर समस्त मार्केट के लोगो ने मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया । जिसको लेकर पूरी मार्केट में सन्नाटा पसरा हुवा है।घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बीजेपी नेता जिला पार्षद संदीप फौलादपुरिया ने प्रशासन को कहा कि 2 दिन में अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगामी कार्रवाई को लेकर हमें दोष मत देना वही ग्राम बासनी में मामले को लेकर पहुंचे ततारपुर थाना प्रभारी शेर सिंह ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा 3 दिन में अपराधियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करेंगे आम जन में विश्वास और अपराधियों मे भय हमारा संदेश है।जिसको हम बरकार रखेंगे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button