
महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट
माननीय सांसद चौधरी श्री धर्मवीर जी के सामाजिक संगठन धर्म सेना समय-समय पर जनहित और गौ सेवा के कार्य करती है आज 23 तारीख जनवरी में धर्म सेना का स्थापना दिवस वह नेता जी श्री सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर धर्म सेना द्वारा आज नंदी गौशाला में गायों के लिए सवामणी के तौर पर हरि सब्जी खिलाई गई।
इस मौके पर धर्म सेना के महासचिव रामकिशन, प्रभास छक्कड़, राजकुमार कौशिक, पुरुषोत्तम कौशिक, मनोज सैनी, योगेश कुमार, बिल्लू, लवली, विशाल संघी ,युवा जिलाध्यक्ष धर्म सेना योगेश महरमपुर व कृष्ण नेता जी हल्का अध्यक्ष धर्म सेना नांगल चौधरी काफी संख्या में गौ भक्त मौजूद थे