
बस्ती टाइम 24 न्यूज़ नर्मदापुरम जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल
नर्मदापुरम/ बनखेड़ी क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग झिरपा मार्ग जो कि दशकों से इस मार्ग की मांग की जा रही है किंतु आज भी यह मांग जारी है ,मार्ग की मांग पुनः गति पकड़ चुकी है। बनखेड़ी से झिरपा मार्ग की मांग को लेकर बनखेड़ी सर्वदलीय नागरिकों ने एवं नगर व्यापारी संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बनखेड़ी 2 जिलों का केंद्र बिंदु है यहां से पूर्व में नरसिंहपुर जिला एवं उत्तर में छिंदवाड़ा जिला लगा हुआ है । वर्तमान में बनखेड़ी के लोगों को झिरपा तामिया छिंदवाड़ा एवं नागपुर जाने के लिए पिपरिया से होकर गुजरना पड़ता है, जोकि यह लगभग 50 किलोमीटर दूरी होती है जबकि बनखेड़ी से महुआखेड़ा, फतेहपुर होते हुए झिरपा की दूरी महज 20 किलोमीटर है, बनखेड़ी से महुआखेड़ा एवं पड़रई तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनी हुई है ।महुआखेड़ा से झिरपा जोड़ने हेतु लगभग 10 किलोमीटर की सड़क बनाई जानी है। इसी प्रकार पड़रई होते हुए लगभग 15 किलोमीटर की सड़क बनाई जानी है , झिरपा जाने के लिए महुआखेड़ा एवं पड़रई दोनों ही ग्राम से रास्ते खुले हैं, यह मार्ग निर्माण से निश्चित ही बनखेड़ी का जुड़ाव छिंदवाड़ा एवं नागपुर से हो जाएगा और इसका सीधा लाभ आदिवासियों को मिलेगा बनखेड़ी के सभी आदिवासी ग्राम इसी मार्ग पर स्थित है, जिनके संपूर्ण निवासी आदिवासी है , सड़क बन जाने से इन सभी ग्रामों के आदिवासियों का जुड़ाव बनखेड़ी सीधा हो जाएगा, जिनके जीवन स्तर में सुधार होगा एवं रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे इस निर्माण से बनखेड़ी के जो प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां लाखों की संख्या में स्थानीय पर्यटक आते हैं बनखेड़ी झिरपा मार्ग बन जाने से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के नए अवसर बनेंगे अभी पचमढ़ी हेतु पिपरिया से मटकुली होकर जाना पड़ता है मार्ग बन जाने से बनखेड़ी से पचमढ़ी की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस मांग को लेकर बनखेड़ी के सर्वदलीय नागरिक एकत्रित हुए एवं राम जानकी मंदिर से जुलूस निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम बनखेड़ी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बनखेड़ी के सर्वदलीय नागरिक शामिल हुए ।
गूगल मैप बताता है यही रास्ता बनखेड़ी से पचमढ़ी जाने वाले एवं नागपुर जाने वाले यात्रियों के लिए गूगल मैप यही रास्ता दर्शाता है जिससे यात्री सड़क नहीं होने से परेशान होते हैं मार्ग बन जाने से बाहरी पर्यटकों को पचमढ़ी जाने हेतु बनखेड़ी होते हुए जाने में आसानी होगी।