हरियाणा के नारनौल में राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में जर्जर पानी की टंकी के मलबे में दबने से ठेकेदार की मौत

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
हरियाणा के नारनौल में राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में जर्जर पानी की टंकी के मलबे में दबने से ठेकेदार की मौत हो गई। वह जर्जर टंकी को गिराने के लिए बुलाया गया था। ठेकेदार टंकी को गिराने के लिए उसका निरीक्षण करने के लिए उपर चढ़ा हुआ था। इस दौरान अचानक से टंकी गिर गई और वह मलबे में दब गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोष जताया और शव को उठाने नहीं दिया गया। बाद में पुलिस ने लोगों को समझकर शाम करीब साढ़े पांच बजे शव को उठाया।
गांव टहला निवासी रामशरण (40) ठेकेदारी का काम करता था। गुरुवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में जर्जर पानी की टंकी को गिराने के लिए गया था। रामशरण टंकी पर चढ़कर उसका निरीक्षण कर रहा था। अचानक जर्जर टंकी गिरने से रामशरण मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।