*ताजमहल घूमने आया अर्जेंटीना का पर्यटक निकला कोरोना संक्रमित,चार दिन में मिला कोरोना का दूसरा मरीज*

*ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास रिपोर्ट*
*आगरा* चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के नए वैरिएंट का कहर बरप रहा है।कोरोना के कहर को देखते हुए आगरा में प्रशासन अलर्ट मोड में है।ताजमहल घूमने आ रहे विदेशी पर्यटकों की स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले रही है। 27 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर अर्जेंटीना के 40 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल लिया था। सैंपल देने के बाद पर्यटक ताजमहल देखने चला गया।अब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब प्रशासन उसकी खोजबीन में जुट गया है।
पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रैस करना शुरू किया।पर्यटक ने कोरोना सैंपल लेते समय जो कॉन्टैक्ट नंबर लिखवाया था, वह अब नहीं लग रहा है। स्वास्थ्य विभाग पर्यटक के बारे में जानकारी जुटा रहा है। अभी तक यह नहीं पता चला है कि अर्जेंटीना का यह पर्यटक आगरा के ही किसी होटल में रुका हुआ है या फिर ताजमहल देखने के बाद आगरा से चला गया है।
पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका पता नहीं चल सका है।स्वास्थ्य विभाग अब से जिस पर्यटक की जांच करेगा, उसका आईडी प्रूफ अपने पास रखेगा,जिससे रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसका पता लगाया जा सके।सीएमओ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि ताजमहल किला के साथ-साथ रेलवे और एयर पोर्ट पर जांच टीम तैनात है।
बता दें कि आगरा में चार दिन में यह दूसरा कोरोना का मरीज मिला है। 24 दिसंबर को मारुति एस्टेट क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था।युवक 22 दिसंबर को चीन से वापस लौटा था।राहत की बात ये है कि युवक की पत्नी और बेटे सहित संपर्क में आए 37 लोगों की रिपोर्ट बाद में नेगेटिव आई है।
आगरा में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद कोविड बूथ पर जांच कराने वालों की संख्या चार गुना बढ़ गई है।अब रोजाना जिला अस्पताल में बने कोविड बूथ पर लगभग 40 लोग सैंपल देने के लिए पहुंच रहे हैं।इससे पहले इनकी संख्या 10 से कम थी।वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्मारकों पर भी पर्यटकों की कोविड जांच की जा रही है।मंगलवार को विदेशी पर्यटकों समेत 1063 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।
Subscribe to my channel


