
मेहंदवास न्यूज़: पत्रकार दिनेश कुमार शर्मा
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेदवास में आज बीती रात 11:00 बजे ग्रामपंचायत मेहंदवास के सामने सड़क पर चल रहे टेलर के आगे अचानक गाय के आ जाने से टेलर चालक द्वारा गाय को बचाने के कारण टेलर रोड से उतरकर तालाब में पलट कर जा गिरा ! ट्रक चालक केबिन में फस गया ! ग्राम पंचायत के चौकीदार रोडू राम गुलया को टेलर के पलटने की आवाज सुनाई दी तत्काल उसने ग्राम पंचायत सरपंच को फोन कर अवगत करवाया और ग्रामीणों को फोन के उपरांत सरपंच हरबगस चौधरी ने मौके पर आकर ट्रक मे फंसे चालक को बाहर निकाला गनीमत है कि ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और एक बड़ा हादसा होने से टला!

Subscribe to my channel


