फिरोजाबाद में डीसीएम से टकराकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी स्लीपर बस, 6 लोगों की मौत, 22 यात्री घायल*

फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया ये घटना थाना नगला खंगर क्षेत्र में हुई जहां बुधवार तड़के एक्सप्रेसवे पर डीसीएम से बस की टक्कर हो गई हादसे में छह लोगों की मौत और 22 यात्री घायल हो गए मृतकों में 14 महीने का बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं
आपको बतादें कि लुधियाना से स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी बस में करीब 60 यात्री सवार थे सुबह चार बजे नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस डीसीएम से टकराकर एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर हास्पीटल भिजवाया थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है
बबलू पुत्र बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।
बालक पुत्र श्रीपाल निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।
संतोष पुत्र श्री पाल निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।
रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।
संतोष पुत्र नन्हे निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।
सुरजीत पुत्र रामचरण निवासी राजापुर कर्वी, जिला चित्रकूट ।
ज्योति पत्नी अजयपाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर ।
अजय पुत्र मोहन लाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर ।
रेश्मा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।
कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।
चंदा देवी पत्नी रामचरण निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।
रामशरण पुत्र राजाराम निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।
सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर ।
कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी उपरोक्त ।
रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली ।
नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई, जिला रायबरेली ।
सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।
राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी उपरोक्त ।
राहुल पुत्र सूरज लाल निवासी उपरोक्त ।
किरण पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त ।
गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।
दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव ।

Subscribe to my channel


