
संवाददाता अंकित तिवारी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत करौंदीकला ब्लॉक परिसर में 51 जोड़ों का एक साथ विवाह संपन्न हुआ ।यह करौंदीकला ब्लॉक में अभी तक आयोजित वैवाहिक आयोजनों में सबसे बड़ा आयोजन है । , मुख्य अतिथि के तौर पर यशस्वी माननीय विधायक श्री राजेश गौतम जी एवं विशिष्ट अतिथि अखंड नगर ब्लॉक प्रमुख भाभी श्री करिश्मा गौतम जी, बीडीओ करौंदीकला एवं करौंदीकला समाज कल्याण अधिकारी । यहां का नजारा देखकर हम सभी लोग भाव विभोर हुए! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 51 जोड़ों ,उनके परिवार और रिश्तेदारों का भी योगदान है जिन्होंने बिना किसी हिचक के इसमें भागीदारी की और इसका लाभ उठाया। क्षेत्र से हजारों कीसंख्या में आए हुए जनप्रतिनिधियों एवं जनता जनार्दन ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को मंगलमय बनाया ! उनका भी धन्यवाद !

Subscribe to my channel


