LIVE TVदेशधर्मशिक्षा

*दहेज लोभी लालचीओ के लिए सबक.** 

लेक्चरर अमरसिंह निम्होरिया ने अपने बेटे की शादी दहेज रहित रचकर पेश की अनुकरणीय मिसाल

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

**एक मिसाल है यह भी ….*

 

दहेज रहित शादी रचाते दूल्हा डा. अभिनव एवं दुल्हन डा. सुजाता।

 

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ गांव खामपुरा निवासी एवं स्कूल लेक्चरर अमर सिंह निम्होरिया ने अपने बेटे मेडिकल अफसर डा. अभिनव निम्होरिया की शादी बिना दहेज के करके दहेज लोभियों के सामने एक मिसाल पेश की है। उन्होंने शादी की सभी रस्मों में महज एक रुपया बतौर शगुन लेकर यह अनुकरणीय कार्य किया। डा. अभिनव इस समय रेवाड़ी स्थित सरकारी अस्पताल ईएसआई में बतौर मेडिकल अफसर कार्यरत हैं। उनकी शादी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डा. सुजाता के साथ गुरुवार देर रात्रि को धूमधाम से संपन्न हुई। दूल्हा शुक्रवार सवेरे ही दुल्हन लेकर नारनौल के एचएसवीपी सेक्टर एक स्थित आवास पर पहुंचा, जहां उनका परिवारजनों ने विधिवत स्वागत किया और महिलाओं ने नई दुल्हन के स्वागत में मंगल गीत गाए। दहेज रहित संपन्न हुई इस शादी की समाज में चहुंओर से प्रशंसा हो रही है। इस वैवाहिक कार्यक्रम में पूर्व सांसद सत्या बहन, तेलंगाना राज्य की पूर्व मंत्री पुष्प लीला, हरियाणा के पूर्व राज्यपाल बाबू परमानंद के पुत्र एवं एम्स दिल्ली के सर्जरी हैड डॉ. राजेंद्र प्रसाद, उनकी धर्मपत्नी डॉ. संगीता, उत्तर प्रदेश के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. कश्मीर सिंह, इंडियन आॅयल के महाप्रबंधक एसपी सिंह, ज्वांइट डायरेक्टर पार्लियामेंट राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. सुधीर कुमार, कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. शिवताज सिंह, वधू के पिता कृषि मंत्रालय चंडीगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार व माता राजकुमारी, वर के पिता एवं स्कूल लैक्चरर अमर सिंह निम्होरिया व उनकी पत्नी सरोज निम्होरिया तथा उनके परिवार के सभी सदस्य, सगे-संबंधी, मित्र एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button