
संवाददाता अंकित तिवारी कानपुर
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के न्यू हाईवे सिटी में कथा वाचक पं०प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं | इस कथा में रोजाना तीन से पाँच लाख लोग देश के सभी शहरों से कथा सुनने आ रहे हैं शायद ही आज तक कानपुर की किसी कथा में इतनी भीड़ हुई हो, लगातार भक्तों की संख्या बढ़ रही है,पं०प्रदीप मिश्रा जी की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात में इतनी ठंड होने के बावजूद हजारों भक्त पंडाल में रात काटकर सुबह उनकी कथा सुनने का इंतजार करते हैं बाहर से आए हुए उन भक्तों के अलावा हजारों की तादाद में कानपुर शहर की लोकल निवासी भी हैं जो कि रात में अपने घर ना जाकर वही पंडाल मे ही रात में रुक कर सुबह कथा शुरू होने का इंतजार करते हैं ताकि उनको सुबह कथा सुनने के लिए जगह मिल सके,,|
देवता भी उसका #अभिनंदन करते हैं..!
जो हर पल #महाकाल का वंदन करते हैं..!!
अंकित तिवारी ( मीडिया प्रभारी
टीम आकाश मिश्रा वार्ड नंबर 46)