फिरोजाबाद में मोबाइल छीनने वाले 5 गिरफ्तार:12 मोबाइल भी किए बरामद, हाथ से मोबाइल छीनकर हो जाते थे फरार

फिरोजाबाद से अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
फिरोजाबाद में मोबाइल पर बात करते समय शातिर बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं। ऐसे ही शातिरों को फिरोजाबाद पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने 5 आरोपियों से चोरी और छिनैती के 12 मोबाइल बरामद किए हैं।
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिले भर में मोबाइल छिनैती की घटनाएं होने के बाद पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई है। थाना दक्षिण इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी महावीर नगर प्रवीन कुमार ने पुलिस टीम के साथ रज्जो देवी की ठार के पास खाली पडे खत्ते से अनुज उर्फ छोटू पुत्र रामनरेश शंखवार, अन्शू पुत्र अशोक शंखवार, वीरेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल शंखवार, राहुल पुत्र राजू शंखवार और योगेन्द्र राठौर पुत्र ओमकार राठौर निवासीगण करबला गली नंबर 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को भिन्न-भिन्न कम्पनी के 12 चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अन्य साथियों के बारे में भी हो रही पूछताछ
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मोबाइल चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। कोई भी व्यक्ति रास्ते में मोबाइल पर बात करते जाता है, वह उसके कान के नीचे से मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं। सीओ ने बताया कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद काफी हद तक मोबाइल छिनैती की घटनाओं पर पाबंदी लगेगी। इसके साथ ही इनके अन्य साथियों और गिरोह के बारे में भी अभी पूछताछ की जा रही है।