साधन सहकारी समिति रजनौली पर पहुंचे तहसीलदार भारी हंगामे के बीच खाद का हुआ वितरण

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर में डीएपी खाद के लिए किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रवि की बुवाई के लिए किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। खाद पर सरकार की बात हवा हवाई साबित हो रही है। धनघटा तहसील क्षेत्र के जितने भी साधन सहकारी समिति बनी है। सभी साधन सहकारी समितियों पर खाद के किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। किसी किसी समितियों के सचिव मनमानी तरीके से खाद का वितरण कर रहे हैं। सोमवार को साधन सहकारी समिति रजनौली पर भोर से ही क्षेत्रीय किसानों का जमावड़ा लगा हुआ था। धनघटा तहसील के नायब तहसीलदार सुबह 10:00 बजे साधन सहकारी समिति रजनौली पर पहुंचे। वहां पर मौजूद सचिव हरिवंश राय से खाद के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सचिव द्वारा बताया गया खाद की उपलब्धता कम है। जबकि किसान अधिक संख्या में मौजूद हैं। इस स्थिति में खाद का वितरण करना असंभव है। जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद खाद का वितरण शुरू हुआ। खाद का वितरण चल ही रहा था। तभी एक किसान से सचिव भिड़ गए। और दोनों लोगों में कहासुनी शुरू हो गई। समित पर अफरातफरी का माहौल बन गया। समित पर मौजूद कुछ किसानों ने बताया कि सचिव द्वारा मनमानी तरीके से खाद का वितरण किया जा रहा है। किसी किसी को 10 से 20 बोरी खाद दिया जा रहा है। तो वहीं पर किसी किसान को एक भी बोरी खाद नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण वहां पर मौजूद किसानों में सचिव के खिलाफ भारी आक्रोश रहा। खाद का वितरण कृषि विभाग के एक अधिकारी की मौजूदगी में हो रही थी। लेकिन माहौल बिगड़ता को देख संबंधित अधिकारी समिति से फरार हो गया।