LIVE TVखेलदेशमनोरंजनराजनीति

66 वी जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी छात्र छात्रा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

संवाददाता मुकेश कुमार अलवर राजस्थान 

तिजारा 21 नवंबर निकटवर्ती ग्राम हसनपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 66वी जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय छात्र-छात्रा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ तिजारा विधायक संदीप यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता की संयोजक प्रधानाध्यापिका इंदु यादव ने बताया की मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया एवं खिलाड़ियों की परेड की सलामी लेकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं बताया कि जीवन में खेल की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय से ही की जाती है । ये सभी खिलाड़ी जो इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं अपना लक्ष्य तय करें एवं जिस खेल को खेलने का सपना पाला है उसे पूरा करने के लिए अथक परिश्रम एवं प्रयास करें । अभिभावक, शिक्षा विभाग एवं सरकार सदैव खिलाड़ियों के साथ है तथा खेल में बेहतर कैरियर की संभावना है। मुख्य निर्णायक जगदीश प्रसाद यादव ने बताया इस प्रतियोगिता में अलवर जिले के 11 ब्लॉक की टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन के अवसर पर बालकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मसीत के सरपंच पति दिनेश यादव ने की। इस अवसर पर भिवाड़ी नगर परिषद के अध्यक्ष शीशराम तंवर, टपूकड़ा नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चन्द गर्ग, उप प्रधान दयाराम चावडा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव, श्याम सिंह, समाजसेवी तेजपाल नागर, शीशराम यादव ठेकेदार, राजपाल ढूण्डाहेडा, आल सेन्ट विद्यालय के संचालक अम्बर खन्ना, सरपंच इस्माईल खान, सरपंच मंगतूराम यादव, भवानी बाबू जी, राजाराम पीटीआई, चन्द्र प्रकाश यादव, सोमदत्त यादव, डा.नरेश कुमार, दलीप सिंह, रोहिताश्व जांगिड़, शालिनी, फूलसिंह यादव, अनिल शर्मा, अनिल यादव, ईश्वर यादव मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन गुप्ता ने किया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button