
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर
संयुक्त संघर्ष समिति लखासर श्रीडूंगरगढ़ तहसील के कुछ गांव जो नवीन उप तहसील सूडसर में शामिल किए गए थे उन्हें पुनः श्री डूंगरगढ़ तहसील में शामिल किए जाने हेतु संयुक्त संघर्ष समिति प्रयासरत और संघर्षरत है इसी संदर्भ में आज एक प्रतिनिधिमंडल में संभागीय आयुक्त से उनके निवास स्थान पर बेतुके निर्णय से परेशान ग्रामीणों ने बैठकर समस्या से प्रभावित स्तिथि से पूर्ण अवगत करवाया तथा क्षैत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया तथा सरकार तथा प्रशासन द्वारा किये गये वादे से अवगत करवाया तथा स्थायी समाधान की जल्द मांग की । और निवारण के उपाय सुझाए और साथ ही संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने ग्रामीणों की समस्या सुन आश्वासित किया कि जल्द ही सरकार के इस निर्णय पर प्रभावित रूप से संभावनाओं की मांग के अनुरूप ही उनकी समस्या हल हो।
संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े युवा समाज सेवी मांगीलाल गोदारा ने बताया कि पूर्व में लगभग 56 दिनों तक लखासर मैं इस मांग को लेकर धरना दिया जा चुका है और सरकारी तंत्र के आश्वासन पर महीने भर के भीतर ही उचित कार्यवाही किए जाने को लेकर आश्वासित धरना स्थल पर किया था तभी ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया गया था परंतु सरकारी तंत्र व प्रशासनिक अधिकारियों का संदर्भ में कोई विशेष योगदान नहीं दिख रहा है ऐसे में ग्रामीणों का आक्रोश सरकार के विरुद्ध बढ़ रहा है जितना जल्दी हो सके प्रभावी रूप से इस मुद्दे पर कार्यवाही की जाए अन्यथा बुधवार को सदबुद्धि यज्ञ करके सरकार व प्रशासन का विरोध करके आगामी दिनों गाँव गाँव जाकर चौपाल के माध्यम से सरकार की वादाखिलाफी से ग्रामीणों के साथ जन जागरण करके ग्रामीणों को जोड़कर उपखंड कार्यलय का घेराव किया जायेगा ग्रामीण अपने स्तर पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है प्रतिनिधिमंडल में युवा नेता मांगीलाल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य नानुराम नैण, सहकारी समिति लखासर अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, कान नाथ गोदारा, तोलाराम नैण, श्रवण मेघवाल, पवन कुमार, चतराम नायक आदी रहे