
जिला ब्यूरो चीफ : विकास अन्नोटिया
गुना। जिले के बमोरी मुख्यालय में नाला किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए गई राजस्व व पुलिस की टीम को उस समय विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पढ़ा कि अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही से आक्रोशित 5 महिलाओं ने अपने-अपने घरों में रखी इल्लोमार दवा खा ली, जिन्हें कि उपचार के लिए बमोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं यह सब सामने आते ही टीम कार्यवाही को बीच में ही छोड़कर वापस भाग निकली।
असल में मामला यह है कि लगभग 12 बजे बमोरी तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बमोरी में गधैग्या नाला पहुंची थी, जहां कि लगभग दर्जन भर अतिक्रमण गुना रोड पर वसे चले आ रहे हैं। इन्हीं अतिक्रमणों को हटाने के लिए संयुक्त टीम जेसीबी सहित वहां पहुंची थी और इस दौरान टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरु करते हुए अतिक्रमणों को जैसे ही शुरु किया वैसे ही शुरुआत से चले आ रहे विरोध के बीच अचानक 5 महिलाओं ने अपने-अपने घरों में रखी इल्लीमार दवा पी ली
, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई, जैसे ही यह असलियत अतिक्रमण विरोधी दस्ते के समक्ष आए वैसे ही वह कार्यवाही अधूरी छोड़कर वापस हो लिया।
कीटनाशक पी लेने के बाद हालत बिगड़ने पर 5 महिलाओं को उपचार के लिए बमोरी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां इन सभी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया लग है।समाचार लिखे जाने तक इन महिलाओं की हालत स्थित बताई जाती है। उक्ताशय एक की जानकारी प्रकाश में आते ही प्रशासन व पुलिस में सन्नाटा खिंच गया है।