
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
आदरणीय उपायुक्त महोदय डॉक्टर जय कृष्ण आभिर जी के सानिध्य मे आज नेत्रहीन कन्या विद्यालय नारनौल मे कम्बल एवं फल वितरण का आयोजन किया गया।मिशन महेन्द्र गढ अपना जल के सदस्य डाक्टर रविन्द्र कुमार के बड़े-भाई राम अवतार सैन एडवोकेट नारनौल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।15 नेत्रहीन कन्या ओ द्वारा शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।सर ने नेत्रहीन कन्या विद्यालय नारनौल की स्थापना करने वालो एवं इसको चलाने मे सहयोग करने वालो की मुक्त कंठ से तारीफ की।संस्था को हर संभव सहयोग के लिए विश्वास दिलाया।इस अवसर पर मिशन महेन्द्र गढ अपना जल से डॉक्टर रविन्द्र कुमार सैन डाक्टर कृष्णा आर्य भी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम मे उपायुक्त महोदय डॉक्टर जय कृष्ण आभिर जी का उद्बबोधन बहुत ही बेहतरीन रहा।