यूरिया को लेकर लंबी कतारें सरकार के दावों की खुल रही हो यूरिया वितरण में निजी व्यापारी हो रहे हैं मालामाल किसान हो रहा बेहाल

ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान
लोकेशन जिला नीमच तहसील रामपुरा
रामपुरा
प्रदेश में यूरिया को लेकर अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है सरकार का दावा है कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है एवं किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है परंतु वास्तविक स्थिति कुछ और है यूरिया को लेकर वितरण केंद्र पर लगती लंबी कतारें कुछ और ही बयां करती है यूरिया वितरण केंद्र पर किसान भूखे प्यासे दिनभर यूरिया खरीदने के लिए लाइनों में धक्के खाने को मजबूर हो रहे हैं यूरिया खाद निजी व्यापारियों के माध्यम से बटवा ने पर निजी व्यापारी 3 कट्टे यूरिया के ऊपर अपनी कमाई बनाने के लिए एक लिक्विड यूरिया की बोतल अनिवार्यता किसानों को दे रहे हैं जिसके चलते व्यापारी अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं एवं किसानों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि यह लिक्विड यूरिया लेना अनिवार्य है सरकार द्वारा एक बोरी यूरिया की कीमत ₹267तय की गई है परंतु निजी व्यापारियों के माध्यम से वितरण करने पर 3 बोरी यूरिया के साथ एक नैनो यूरिया की बोतल लेने पर किसानों से ₹1050 वसूले जा रहे हैं जो अवैधानिक है परंतु निजी व्यापारियों द्वारा किसानों को ₹240 मूल्य की नैनो यूरिया लेने पर मजबूर किया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैधानिक है एवं किसानों के साथ खुली लूट को दर्शाता है