LIVE TVअपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

यूरिया को लेकर लंबी कतारें सरकार के दावों की खुल रही हो यूरिया वितरण में निजी व्यापारी हो रहे हैं मालामाल किसान हो रहा बेहाल

 

ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान

लोकेशन जिला नीमच तहसील रामपुरा

 

रामपुरा

प्रदेश में यूरिया को लेकर अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है सरकार का दावा है कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है एवं किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है परंतु वास्तविक स्थिति कुछ और है यूरिया को लेकर वितरण केंद्र पर लगती लंबी कतारें कुछ और ही बयां करती है यूरिया वितरण केंद्र पर किसान भूखे प्यासे दिनभर यूरिया खरीदने के लिए लाइनों में धक्के खाने को मजबूर हो रहे हैं यूरिया खाद निजी व्यापारियों के माध्यम से बटवा ने पर निजी व्यापारी 3 कट्टे यूरिया के ऊपर अपनी कमाई बनाने के लिए एक लिक्विड यूरिया की बोतल अनिवार्यता किसानों को दे रहे हैं जिसके चलते व्यापारी अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं एवं किसानों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि यह लिक्विड यूरिया लेना अनिवार्य है सरकार द्वारा एक बोरी यूरिया की कीमत ₹267तय की गई है परंतु निजी व्यापारियों के माध्यम से वितरण करने पर 3 बोरी यूरिया के साथ एक नैनो यूरिया की बोतल लेने पर किसानों से ₹1050 वसूले जा रहे हैं जो अवैधानिक है परंतु निजी व्यापारियों द्वारा किसानों को ₹240 मूल्य की नैनो यूरिया लेने पर मजबूर किया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैधानिक है एवं किसानों के साथ खुली लूट को दर्शाता है

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button