अपराधब्रेकिंग न्यूज़
धमकी व हथियार के बल पर रंगदारी लेने के आरोप में फ़रार बदमाश को गिरफ़्तार किया

संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाडी की ज़िला स्पेशल टीम ने धमकी व हथियार के बल पर रंगदारी लेने के आरोप में फ़रार बदमाश आसिफ को गिरफ़्तार किया गया। भिवाडी डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की मुकदमा थाना भिवाडी मे रंगदारी के मामले मे फरार आरोपी आसिफ सूरज सिनेमा भिवाडी पर घूम रहा है आदि सूचना पर प्रभारी डीएसटी भिवाडी मय टीम के सूरज सिनेमा भिवाडी पहुंचे जहां से आरोपी आसिफ पुत्र युसुफ जाति कुरैशी उम्र 21 साल निवासी शाहपुर थाना कोसी (हरियाणा) हाल शिव मन्दिर सूरज सिनेमा भिवाडी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में मुल्जिम