
संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाड़ी की सामाजिक संस्था लायंस क्लब भिवाड़ी लायंस क्लब भिवाड़ी रोशनी एवं लियो क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन रीको इंडस्ट्रियल एरिया टपूकड़ा भिवाड़ी की इंडो ऑटोटेक लिमिटेड कंपनी में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया वही यह रक्तदान भिवाड़ी ब्लड बैंक के डॉक्टर द्वारा एकत्र किया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्र कर इस महादान के अभियान मे अपना योगदान दिया। वही इस रक्तदान शिविर मे गवर्नर संजय सैनी, लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन सावित्री गौतम, लायंस क्लब के सेक्रेटरी नरेश दायमा, कोषाध्यक्ष लायन अनिल शर्मा, लायंस क्लब भिवाड़ी रोशनी की अध्यक्षा मोनिका बागा, सेक्रेटरी निशा सेतिया , कोषाध्यक्ष सपना अग्रवाल लियो क्लब के अध्यक्ष प्रोवीर प्रमानिक, सेक्रेटरी रवि खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष नमन वर्मा, लायन तान्या, लायन ईश्वर सैनी, लायन हर्ष नागपाल, लायन सुनील शर्मा राजकुमार पाठक, हरीश यादव, श्रवण कुमार, महेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रक्तदान करते हुए रक्त दाता