30 नवंबर, बुधवार को गुजरवास में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
श्रीराम सेवा ट्रस्ट गुजरवास के सौजन्य से ट्रस्ट कार्यालय पर आगामी दिनांक 30 नवंबर, बुधवार को गुजरवास में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा । उक्त जानकारी प्रदान करते हुए श्रीराम सेवा ट्रस्ट के प्रधान ओपी चौहान ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर को ट्रस्ट द्वारा गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा । इसका उद्घाटन लंदन स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय बैंक के सीनियर मैनेजमेंट ऑफिसर, श्री विनय कुमार अग्रवाल करेंगे। इस कैम्प में अटेली के सुविख्यात जुपिटर अस्पताल के संचालक डॉ विनोद यादव,जनरल फिजिशियन अपने स्टाफ के साथ निशुल्क सेवा देंगे। कैम्प में मौसमी बुखार,बीपी, शूगर,ईसीजी,कोलेस्ट्रोल व अन्य स्वास्थ्य जांच करेंगे तथा मरीजों को ट्रस्ट की ओर से दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी । कैम्प का समय सुबह नौ बजे से एक बजे तक रहेगा।