अपराधब्रेकिंग न्यूज़
अज्ञात चोरो ने दिन दहाड़े ताले लगे घर से नगदी व ज़ेवरात चुराए

संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाड़ी के फूलबाग थानांतर्गत शीथल गांव में अज्ञात चोरो ने दिन दहाड़े ताले लगे घर से नगदी व ज़ेवरात चुराए। फूलबाग थानाधिकारी करणी सिंह ने बताया कि विकास पुत्र विक्रम सिंह यादव निवासी शीथल ने मामला दर्ज कराया कि सोमवार को सुबह 8 बजे हम सभी अपने परिवार के घर गए थे तो जब वापिस घर आए तो घर में आकर देखा की ताले टूटे हुए है और अंदर रखी गोदरेज की अलमारी भी खुली हुई थी। घर का सारा सामान भी इधर उधर बिखरा हुआ था। जब सामान चेक किया तो उसमें से हाथ के सोने के कड़े, सोने का मंगलसूत्र, सोने की कंठी, चांदी की पाजेब, कान की झुमकी, सोने का तिमोरा व पांच हजार रूपए की नगद राशि रखी हुई थी जो अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे ।