LIVE TVखेलदेशमनोरंजनशिक्षा

बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सविता चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 

राणा प्रताप राय

ब्यूरो चीफ

संतकबीरनगर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज चाचा नेहरू का जन्मदिवस और बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में जहां विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बाल मेले का आयोजन कर खानपान के सभी व्यंजन बाल मेले में पेश किया ।वही विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान आने वाले भविष्य के इंजीनियरों ने विभिन्न तकनीकी के आविष्कार का निर्माण कर अपने अतिथियों के बीच पेश किया ।बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओपी पाण्डेय व डॉ नेहा सिंह के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सविता चतुर्वेदी ने पुरस्कार वितरित करते हुए छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया। बाल दिवस के अवसर पर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज बाल दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बाल दिवस के अवसर पर जहां चाचा नेहरू को याद करते हुए सूर्या विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बाल मेला का आयोजन किया वही विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर ओपी पांडे डॉ नेहा सिंह के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सविता चतुर्वेदी ने फीता काटकर बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने अतिथियों के ऊपर पुष्प की वर्षा की बाल मेले में विभिन्न खानपान का प्रदर्शनी लगाकर छात्र छात्राओं ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बाल मेला में जमकर खरीदारी करते हुए छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया वहीं विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए नगदी पुरस्कार दिया। बाल मेले के अवसर पर प्रोफ़ेसर डॉक्टर ओ पी पांडे ने कहा कि जिस तरीके से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने कम समय में बेहतर प्रस्तुति करते हुए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है। छात्र-छात्राएं भारत को आगे बढ़ाने में अपनी एक अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे।

बाल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची डॉ नेहा सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, तपस्या रानी, ममता उपाध्याय, आरती चौधरी, बबीता त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button