चार बार शिकायत दर्ज कराने पर भी नहीं आई 112 नंबर पुलिस

रिपोर्टर अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी मैलानी थाना क्षेत्र मे खनन माफिया सक्रिय हैं
दिनांक 12,11 ,2022 को थाना क्षेत्र मैलानी मक्का गंज के पास खनन हो रहा था खनन माफिया उपजाऊ जमीन को 4 फीट गहरा खोदकर गड्ढे में तब्दील कर रहे थे
मिट्टी खनन का वीडियो बनाने पर खनन माफिया के गुर्गे ने अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया और गाली गलौज करने लगा अपने बचाव के लिए 112 नंबर पर सुबह लगभग 9:26 पर फोन किया तो बताया गया कि निश्चिंत रहें पुलिस जल्द से जल्द पहुंच रही है इस तरह 10:38 मिनट तक चार बार 112 नंबर पर फोन किया आश्वासन तो कंट्रोल रूम से मिला कि पुलिस पहुंच रही है लेकिन मौके पर नहीं आई 112 नंबर पुलिस
खनन माफियाओं का दबदबा इतना बढ़ गया है कि उनके गुर्गे किसी को गाली दे अभद्र भाषा का प्रयोग करें उनके नाम पर डायल 112 पुलिस नहीं आई
प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया आखिर किसके सय पर, प्रदेश के मुखिया ने पत्रकारों के लिए ठोस कदम उठाते हुए कहा था कि पत्रकारों को धमकाने व अभद्र भाषाओं का प्रयोग करने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी
लेकिन अब सवाल उठता है कि कार्यवाही करेगा कौन जब 4 बार शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस नहीं आती है तो कार्रवाई कौन करेगा जब पत्रकारों के बुलाने पर पुलिस नहीं आती तो सोचिए आम जनमानूस का क्या होगा