LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

*बियार जाति को अनूसूचित जनजाति (ST) में करायेंगे शामिल*

ब्यूरो चीफ

राम सुदीन

सोनभद्र

 

दिनांक 13नवम्बर,2022 को

*अखिल भारतीय बियार समाज* के बैनर तले बियार समाज प्रतिनिधि बैठक में समाज के राष्ट्रीय महासचिव,याचिकाकर्ता दिनेश बियार ने कहा कि बियार जाति नहीं एक संस्कृति है। उत्तर प्रदेश में में 04 लाख तो पूरे देश में करीब 10 लाख की आबादी बियार समाज की है। इसके बाद भी इस जाति के लोगों का अब तक सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक शोषण हुआ है। जिसको लेकर समाज के लोगों में आक्रोश है।

आरवी रसेल लिखित दी ट्राइव्स एंड काॅस्ट ऑफ दी सेंट्रल प्रोविंसेज ऑफ इंडिया, भाग- चार, बियार खंड, विलियम क्रुक्स लिखित दी ट्राइव्स एंड काॅस्ट ऑफ दी नार्थ वेस्टर्न इंडिया खंड-चार तथा डॉ. डीएन मजूमदार कृत दी रेसेज एंड कल्चर ऑफ इंडिया में दर्शित नजरी नक्शा तथा दी ट्राइवल मेप ऑफ इंडिया में बियार जाति आदिम जाति के रूप में वर्णित है। मध्य प्रांत व बरार में सम्मिलित रियासतों के भू-अधिकार आदेश एवं नियम ( सन् 1949 में प्रकाशित) में क्रमांक 13 में यह जाति आदिम जाति के रूप में मान्य रही है। अविभाजित मध्य प्रदेश में यह जाति आदिम जातियों की सूची में सम्मिलित रही है। विन्य प्रदेश राजस्व विभाग की अधिसूचना दिनांक 20 सितम्बर 1951 के माध्यम इस जाति को विंध्य प्रदेश के तात्कालीन 8 जिलों रीवा, सीधी, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, सतना, टीकमगढ़, दतिया को छोडकर शेष विन्य क्षेत्र के लिए वंचित कर दिया गया। जो अवैधानिक है। अत: हम लोग पूर्ववत बहाली चाहते हैं। इस हेतु रणनीति बनाई जा रही है। समाज का बैठक *रामलीला मैदान,रावर्ट्सगंज जनपद मिर्जापुर* में रविवार को आयोजित था।जिसमें राष्ट्रीय महासचिव बियार समाज श्री दिनेश बियार मुख्य अतिथि,अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद श्री अभिषेक चौबे विशिष्ट अतिथि,श्री रामजनम बियार मुख्य वक्ता उपस्थिति रहे|उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि जहाँ भी उनकी जरूरत पडेगी वे उनके साथ रहेगें|

प्रतिनिधि बैठक में रामप्रवेश बियार,अरुणेन्द्र संदल, बियार,रामजनम बियार-जलालपुर, बच्चन बियार, संजय संदल,दीपन,विभूति प्रसाद,संतोष बियार,अभय बियार, मोहर बियार,हीरालाल बियार,पवन बियार,अरूण बिद्यार्थी,

अध्यक्षता श्री बच्चन बियार सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए|

बैठक का संचालन/आयोजक प्रधान श्री बृजेश बियार ने सबको सम्मान व धन्यवाद ज्ञापित किए|

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button