LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
सड़क पर राहगीर से मोबाईल लूट करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी. भिवाड़ी के चोपानकी थाना पुलिस ने सड़क पर राहगीर से मोबाईल लूट करने वाला आरोपी वाजिद खान को गिरफ़्तार किया गया। चोपानकी थानाधिकारी नंदलाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र चौपानकी में गत दिनांक को सड़क पर राहगीर से मोबाईल लूट कर ले जाने वाले आरोपियों के सम्बन्ध में थाना हाजा पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लगातार निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आरोपी वाजिद खान पुत्र शमशेर खान जाति मेव उम्र 24 वर्ष निवासी सारेकलाँ थाना चौपानकी जिला अलवर को नाकाबन्दी के दोरान चेडा चौक चौपानकी से पकड़ा। जिससे प्रकरण हाजा में पूछताछ व तफतीश के बाद गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से छीन गया एक मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल आरजे40 एसएफ 7988 को बरामद किया गया।
पुलिस की गिरफ़्त में मुलज़िम