ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

भाजपा ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 6 लोगों को दिया नोटिस*

चुनाव के कुछ माह बीत जाने के बाद कार्रवाई वह भी मात्र 6 पार्षदों पर अन्य पार्षदों पर इतनी दरियादिली क्यों

अन्य बागी पार्षदों पर क्या होगी कार्रवाई या मात्र खानापूर्ति कर जनता के विश्वास के साथ किया जाएगा विश्वासघात

जिला ब्यूरो चीफ : विकास अन्नोटिय

गुना। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश जाटव द्वारा आज नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी एवं पार्षद वार्ड 16 दिनेश शर्मा, वार्ड 18 कैलाश धाकड, वार्ड 3 बबिता राजेश शाहू एवं वार्ड 9 सुमन लालाराम लोधा को नगर पालिका चुनाव गुना के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा मैंडेट के खिलाफ मतदान करने पर अनुशासन हीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हे। हालांकि कि इस कार्रवाई से क्या अंतर पड़ता है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा वही अन्य पार्षद जो भारतीय जनता पार्टी के मैंडेट से चुनाव लड़ कर नगरपालिका पहुंचे थे जिनमें से मात्र 6 पार्षदों को नोटिस जारी किया गया है जिसमें एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष भी नोटिस जारी किया गया है चुनाव के इतने समय बाद कार्रवाई होना वह भी चंद पार्षदों पर यह कार्रवाई शंका इस पद मानी जा रही है अब देखना है भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व नोटिस दिए गए से पार्षद जिनमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष को मात्र नोटिस देकर खानापूर्ति करती है या उन्हें अनुशासनहीनता के खिलाफ 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करती है या यह समझा जाए की मात्र यह कार्रवाई पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए की गई है जो पार्टी के मूल कार्य करता है और उक्त चुनाव से खफा थे और बाकी के शेष बचे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जिन्होंने पार्टी मैंडेट के खिलाफ वोट दिया उन पर भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में क्या कार्यवाही करती है या फिर ऐसे ही मात्र खानापूर्ति की कार्रवाई की जाएगी

उक्त नोटिस एवं आगे की कार्रवाई की जानकारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार उक्त कार्रवाई से किनारा करते हुए नजर आए और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया*

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button