नि:शक्तजन शिविर में 170 दिव्यांगता प्रमाण पत्र किये गये जारी

जिला ब्यूरो चीफ : विकास अन्नोटिया
गुना। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद कुंभराज में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन एवं रोजगार से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 500 व्यक्ति उपस्थित हुए जिसमें 227 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। पंजीकृत विकलांग व्यक्तियों में से मेडिकल टीम द्वारा जांच उपरांत 170 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिसमें 6 वर्ष से 14 वर्ष के 46 छात्रों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में 05 ट्राइसाइकिल, 02 व्हीलचेयर, 02 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 05 वैशाखी हेतु चिन्हांकन किया गया। इस अवसर पर 29 नि:शक्तजनों को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड से डॉ. आर. एस. भाटी, डॉ. योगेंद्र द्विवेदी, डॉ. अशोक अहिरवार, डॉ. दीपचंद सैनी, डॉ. आकांक्षा पाण्डे, श्री महेंद्र सिंह जाटव रामकृष्ण यादव, श्री बालचंद्र रजक आदि मेडिकल टीम उपस्थित रहीं। साथ ही शिविर में पूरन सिंह कुशवाह सीएमओ नगर परिषद कुंभराज, श्री देवेन्द्र सिंह किरार समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, श्री प्रमोद शर्मा तथा नगर परिषद कुंभराज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।