फिरोजाबाद जिले को मिली 4 हजार मीट्रिक टन DAP, यूरिया खाद की अब नही होगी किल्लत

फिरोजाबाद से ब्यूरो प्रमुख अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
फिरोजाबाद जिले में 4 हजार मीट्रिक टन डीएपी की रैक आ चुकी है शुक्रवार से जिले के सभी साधन सहकारी समितियों पर डीएपी पहुंचना शुरू भी हो चुकी है इसी के साथ ही दूसरी रैक लग जाएगी दो रैक आने के साथ ही जिले में डीएपी की किल्लत खत्म हो जाएगी डीएम रवि रंजन ने जिले के सभी एसडीएम से डीएपी का वितरण सभी किसानों को कराने के निर्देश दिए हैं डीएपी की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए ये राहत भरी खबर है क्योकि इस समय किसानों को खाद की बहुत ज्यादा जरूरत होती है फिरोजाबाद जिले को डीएपी के अलावा यूरिया की एक रैक भी मिल गई है जिससे अब किसानों को यूरिया के लिए लाईन में नही लगना पड़ेगा
आखिर गुजरात से चली चार हजार मैट्रिक टन कृभको डीएपी की रैक शिकोहाबाद स्टेशन पर आ चुकी है डीएपी की रैक आने की सूचना क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर विवेक यादव ने जिला प्रशासन के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को दी 4000 मीट्रिक टन डीएपी में से 200 मीट्रिक टन डीएपी मैनपुरी जिले के कृभको बिक्री केंद्रों पर भेजी जाएगी जबकि शुक्रवार यानी कि आज से ही जिले की सभी 81 साधन सहकारी समितियों पर भेजी जाएगी क्योंकि समितियों पर डीएपी ना होने के कारण जिले के किसान बैरंग लौट रहे हैं किसानों को आलू के साथ-साथ गेहूं की फसल बुवाई के लिए डीएपी की सख्त जरूरत है डीएम रवि रंजन ने जिले की पांचों तहसीलों के एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वह डीएपी साधन सहकारी समितियों पर पहुंचने के साथ ही इसका वितरण सुचारू रूप से कराएं सहायक निबंधक सहकारिता प्रमोदवीर आर्य ने कहा कि कृभको की 4000 मीट्रिक टन डीएपी आ गई है इसके उतरने के तुरंत बाद इफको की एक रैक और जिले को मिल जाएगी जिससे जिले में खाद की कोई किल्लत नही होगी
राजेश कुमार मौर्य, भण्डार नायक पीसीएफ फिरोजाबाद