LIVE TVखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीति

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री से गुहार नगर में बने पार्क

 

हरदोई ब्यूरो अजय कुमार

बेनीगंज/हरदोई_कस्बे में पार्क खेलकूद मैदान बनाए जाने के संबंध में कस्बे के समाजसेवी आशीष चित्रांशी ने जनसुनवाई के माध्यम से नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि हरदोई जनपद की नगर पंचायत बेनीगंज में अभी तक ऐसा कोई भी सार्वजनिक मैदान नहीं है जहां पर नन्हे मुन्ने बच्चे खेलकूद सकें बड़े बूढ़े बैठकर योग क्रिया कर सकें या फिर कोई भी ऐसी जगह बैठकर शांति का अनुभव प्राप्त कर सके। उन्होंने जुम्मेदारों को याद दिलाया कि गत पंचायत चुनाव के दौरान नगर में पार्क बनवाने का वादा भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान चेयरमैन सुशीला वैश्य ने अपने संकल्प पत्र में किया था परंतु पता नहीं किन कारणों से नगर में पार्क अब तक नहीं बन सका। श्री चित्रांसी ने सरकार से दरखास्त की, कि नगर पंचायत वासियों को पार्क की सौगात देकर लोक कल्याणकारी सरकार का मान बढ़ाएं। उपरोक्त मामले पर अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव नगर पंचायत बेनीगंज ने सफाई देते हुए कहा कि नगर में पार्क बनाए जाने को लेकर शमशान की भूमि को पूर्व में ही चिन्हित किया जा चुका है। जिसके सौंदर्यीकरण हेतु लगभग 20 लाख रुपए शासन से मिला हुआ था जिसे अनिवार्य समझकर गौशाला के कैटल सेट में लगा दिया गया है अतिरिक्त पैसा आने पर जल्द ही पार्क का निर्माण कराया जाएगा।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button